Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरPower Outage in Sonuwa Over 80 Villages Affected for 12 Hours

सोनुवा में 12 घंटे से बिजली गुल

सोनुवा प्रखंड के 80 से अधिक गांवों में पिछले 12 घंटे से बिजली सेवा ठप है। सोमवार रात से बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। बारिश और मेघ गर्जन से मेन लाइन फॉल्ट हो गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 27 Aug 2024 06:54 AM
share Share

सोनुवा।सोनुवा प्रखंड के करीब 80 से अधिक गांवों में पिछले 12 घंटे से बिजली सेवा ठप है। सोमवार रातभर बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को मजबूरन अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। रात के समय बिजली सेवा गुल होने से ग्रामीणों में सांप बिच्छु का डर सताता रहा। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात क्षेत्र में हुई मेघ गर्जन के साथ बारिश होने के कारण गोइलकेरा मेन पावर स्टेशन से सोनुवा पावर सबस्टेशन को होने वाली 33 हजार मेन लाइन फॉल्ट हो गया। जिस कारण सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे से मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तक बिजली सेवा बाधित है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को विद्युत विभाग के कर्मियों ने पेट्रोलिंग करते हुए 33 हजार मेन लाइन में आयी फॉल्ट को ठीक करने का प्रयास में लगे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें