सोनुवा में 12 घंटे से बिजली गुल
सोनुवा प्रखंड के 80 से अधिक गांवों में पिछले 12 घंटे से बिजली सेवा ठप है। सोमवार रात से बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। बारिश और मेघ गर्जन से मेन लाइन फॉल्ट हो गया,...
सोनुवा।सोनुवा प्रखंड के करीब 80 से अधिक गांवों में पिछले 12 घंटे से बिजली सेवा ठप है। सोमवार रातभर बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को मजबूरन अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। रात के समय बिजली सेवा गुल होने से ग्रामीणों में सांप बिच्छु का डर सताता रहा। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात क्षेत्र में हुई मेघ गर्जन के साथ बारिश होने के कारण गोइलकेरा मेन पावर स्टेशन से सोनुवा पावर सबस्टेशन को होने वाली 33 हजार मेन लाइन फॉल्ट हो गया। जिस कारण सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे से मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तक बिजली सेवा बाधित है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को विद्युत विभाग के कर्मियों ने पेट्रोलिंग करते हुए 33 हजार मेन लाइन में आयी फॉल्ट को ठीक करने का प्रयास में लगे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।