जीआरपी ने 63 मोबाइल चोरी करने के आरोपी मो. मुर्तजा शेख को बुधवार को जेल भेज दिया। जीआरपी थाना प्रभारी महेंद्र महतो ने बताया कि आरोपी ने रेल थाने में दिए बयान में कहा कि वह चोरी के मोबाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य करता था। इसके एवज में उसे पांच हजार रुपये मिलते थे। मुर्तजा ने बताया कि पकड़ाने के एक दिन पहले वह हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से नागपुर के कामटी स्टेशन पहुंचा था। कामटी स्टेशन में ही उसे ट्रेन का टिकट और चोरी के मोबाइल सहित एक बैग दिया गया। वह उस बैग को लेकर अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से हावड़ा स्टेशन की ओर जा रहा था। हावड़ा से वह दूसरी ट्रेन से मालदा स्टेशन जाकर चोरी के मोबाइल किसी व्यक्ति को सौंप देता। आरपीएफ की स्कॉट पार्टी द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया था कि वह स्वयं मोबाइल चोरी कर उसे बेचने के लिए मालदा ले जा रहा था। कुछ ही समय के अंतराल में मोबाइल चोर ने दो थानों में अलग-अलग बयान दर्ज करवाया है। साथ ही अपने अन्य सहयोगी का नाम नहीं बता रहा है। इस कारण पुलिस को मामले का खुलासा करने में परेशानी आ रही है। जीआरपी थाना प्रभारी महेंद्र महतो ने बताया कि आरोपी को मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। इस केस की छानबीन मनोहरपुर जीआरपी के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह कर रहे हैं। आरोपी द्वारा उपयोग किए जाने वाले मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड के जरिये अनुसंधान किया जाएगा।
अगली स्टोरी