कोटुवां गांव स्थित बैलगोट मैदान में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब पीएफसी कुंडलीबाड़ी ने जीत लिया। पारिया फुटबॉल क्लब उपविजेता बना। फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने किया। इसके बाद पीएफसी कुंडलीबाड़ी एवं पारिया फुटबॉल क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें 4-2 के अंतर से पीएफसी कुंडलीबाड़ी की टीम विजेता बनी। पुसालोटा टीम को तीसरा एवं पठानमारा को चौथा स्थान मिला। विजेता टीम को 40 हजार, उपविजेता को 20 हजार, तीसरे स्थान में आने वाले टीम को 15 हजार एवं चौथे स्थान में आनेवाले टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देकर विधायक सुखराम उरांव ने सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेले, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को एक मंच देने का काम कर रहा है। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि बीएस बोदरा थे। मौके पर मानदेव जामुदा, मिथुन हेंब्रम, त्रिभुवन सोय, सालुका जामुदा, पंकज हेंब्रम, बाबूराम लोहार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अगली स्टोरी