ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरडीडीटी छिड़काव के लिए कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

डीडीटी छिड़काव के लिए कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीडीटी छिड़काव को लेकर कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया...

डीडीटी छिड़काव के लिए कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 26 May 2020 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को डीडीटी छिड़काव के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि तकनीकी, मापदण्ड के अनुरूप गुणवत्ता पूर्णक कीटनाशी छिड़काव का कार्य करना है। डीडीटी घोल बनाने की विधि, दीवार लेखन, छिड़काव के उपरांत उपकरण की साफ-सफाई की अनिवार्यता, छिड़काव के वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कही। छिड़काव का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। छिड़काव कार्य का पर्यवेक्षक ग्राम स्तरीय संबंधित सहिया एवं एचएससी स्तरीय पर्यवेक्षक एवं एमपीडब्ल्यू को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में काफी संख्या में कर्मी एवं एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें