ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरअफवाह के कारण सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन कराने से कतरा रहे लोग

अफवाह के कारण सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन कराने से कतरा रहे लोग

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अफवाह के कारण एक बार फिर सरकार...

अफवाह के कारण सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन कराने से कतरा रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 25 Jan 2022 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अफवाह के कारण एक बार फिर सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से लोग कतरा रहे हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और राशन डीलर सहित महिला समूह की महिलाओं को भी लोगों को जागरूक करने के साथ रजिस्ट्रेशन कराने के काम में लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल पर सब्सिडी योजना लागू की गई है। इसके तहत वाहन चालकों को प्रति लीटर 25 रुपये और एक माह में दस लीटर पेट्रोल पर सब्सिडी देने की योजना है। सरकार लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए यह योजना लाई है, ताकि गरीब तबके के लोगों को महंगाई से राहत मिल सके। लेकिन इस योजना को लेकर जिले के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित इलाके गोईलकेरा, गुदड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों में अफवाह फैल गई है कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों का राशन कार्ड काट दिया जायेगा। इसके डर से लोग योजना का लाभ लेने से डर रहे हैं। यही वजह है कि अब प्रशासन को इस योजना का लाभ लेने के लिए भी लोगों को जागरूक करना पड़ रहा है। गोईलकेरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर प्रकाश ने कहा कि लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए और सरकार के महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत रजिट्रेशन कराने वालों का कोई राशन कार्ड नहीं कटेगा, बल्कि सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए यह योजना लायी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें