चंद्रेश्वर शिव मंदिर चंद्री में पौधरोपण
रविवार को चक्रधरपुर के चंद्रेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पौधारोपण किया। संस्था के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने औषधीय और फल-फूल के सैकड़ों पौधे लगाए। अध्यक्ष खिरोद चंद्र महतो...
चक्रधरपुर । रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत चंद्री पंचायत के प्राचीन चंद्रेश्वर शिव मंदिर चंद्री के प्रांगण में स्थित मां पार्वती वाटिका में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से पौधारोपण किया गया। इस दौरान समाजसेवी सह संस्था के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने सैकड़ों औषधीय और फल-फूल के पौधे लगाए। मौके पर संस्था के अध्यक्ष खिरोद चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष अबनी कुमार महतो, सक्रिय बाबू महतो, राजीव रंजन महतो, राहुल रंजन महतो, नीतीश महतो, रामराई सामड, वीर सिंह हसदा, ग्रामीणों राजेंद्र महतो, रवि महतो, प्रकाश महतो, दीपक महतो, गंगाधर महतो, अबनी महतो, कृष्ण महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।