ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरलोग घरों में कैद, पोड़ाहाट अनुमंडल में सड़कों पर सन्नाटे की चादर

लोग घरों में कैद, पोड़ाहाट अनुमंडल में सड़कों पर सन्नाटे की चादर

कोरोना संक्रमण का वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की...

लोग घरों में कैद, पोड़ाहाट अनुमंडल में सड़कों पर सन्नाटे की चादर
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 25 Mar 2020 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण का वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके बाद पोड़ाहाट अनुमंडल के ज्यादातर इलाकों में लोग घरों में कैद हो गए हैं। इक्का-दुक्का लोग जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं। बेवजह भीड़ लगाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है। लॉकडाउन के दूसरे दिन पोड़ाहाट अनुमंडल में मंगलवार को सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय बंद रहे। कर्मचारियों को कार्यालय आने पर पाबंदी लगा दी गई है। इधर एसडीओ प्रदीप प्रसाद अपने आवासीय कार्यालय से ही कामकाज निपटा रहे हैं। इसी तरह प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद् कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, बिजली विभाग के कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा। इधर सड़क पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है। बेवजह तफरीह करने वालों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही पुलिस की ओर से कहीं-कहीं हल्के बल का भी प्रयोग किया जा रहा है। मंगलवार सुबह चक्रधरपुर में कुछ दुकानें खुली। इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी नाथु सिंह मीणा, बीडीओ रामनारायण सिंह व सीओ अमर जॉन आइंद ने दुकानों को बंद करवा दिया। मंगलवार को बस, ई रिक्शा, रिक्शा इत्यादि का परिचालन नहीं हुआ। इसी तरह अनुमंडल के मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव में भी इसी तरह का हाल रहा। हर जगह बाजार, दुकानें बंद रहे। मंगलवार को बंदगांव के नकटी में साम्प्रदायिक बाजार लगने की सूचना पर कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र आजाद के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक शौकत अली ने हाट बाजार बंद कराए। बंदगांव, टेबो, चाकी, नकटी, कराईकेला में सन्नाटा पसरा रहा। राशन, सब्जी व फल की दुकानें खुली : रोजमर्रा के सामान जैसे राशन, सब्जी, फल और दूध की दुकानें खोली गई। प्रशासन ने राशन की दुकानों में एक-दूसरे से दूरी बनाकर सामान की खरीदारी करने की हिदायत दी गई है। सब्जी बाजार में भी दूर-दूर सब्जी की दुकान लगाने का आदेश अधिकारियों द्वारा जारी किया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर हो रही जांच: आवाजाही बंद करने व जमावड़ा रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से अनुमंडल के सभी प्रखंडों में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है। सोनुवा समेत चक्रधरपुर में मुख्य पवन चौक, स्टेशन रोड, एकाउंट्स कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। धार्मिक स्थलों के कपाट रहे बंद:लॉकडाउन के दूसरे दिन भी धार्मिक स्थलों के कपाट बंद रहे। अहले सुबह मंदिर के पुजारी मंदिरों में पूजा कर ने के बाद कपाट बंद कर दिये। इसी तरह गुरुद्वारा व मस्जिद को भी बंद रखा गया है। साथ ही चर्च में भी प्रार्थना सभा 31 मार्च तक बंद कर दी गई है। लॉकडाउन की अनदेखी करने पर लगाई फटकार : कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा लागू धारा 144 व लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं करने पर पुलिस ने बुधवार को सख्ती दिखाई। प्रशासन ने भीड़ लगाने वालों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। जबकि सब्जी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ हटाने के लिए दुकानों को अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट किया गया। प्रशासन ने लाइन पार, बर पेड़, गणेश मंदिर, उन्धन, ब्लॉक व अन्य जगहों में 3-4 दुकानों को शिफ्ट कर दिया। इस दौरान मनोहरपुर डीएसपी विमलेश त्रिपाठी, बीडीओ जितेंद्र पांडे, पुलिस निरीक्षक मो खुर्शीद आलम समेत अधिकारी सड़क पर घूम घूमकर ग्रामीणों को नियमो का पालन करने को कहा। इधर आनंदपुर में सप्ताहिक बाजार मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहा। मंगलवार को बीडीओ शैलेन्द्र कुमार रजक व थाना प्रभारी सह पुलिस निरिक्षक खुर्शीद अलाम सह दल बल के साथ सप्ताहिक हाट व भालुडुंगरी चौक का जायजा लिया। बाहर से आने वाले लोगों पर लगायी रोक : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ओडिशा-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के आनंदपुर के धानापाली गांव में मंगलवार को धानापाली गांव के मुण्डा जयनाथ महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान तय किया गया कि बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। गांव की सारी दुकानें बंद रहेगी। इसके साथ ही किसी प्रकार का वाहनों भी गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें