रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए वोटिंग शुरु
चक्रधरपुर रेलवे मंडल में यूनियन की मान्यता के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई। 31 मतदान केंद्रों पर रेल कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। चक्रधरपुर के विभिन्न बुथों में रेलवे...
चक्रधरपुर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए बुधवार को रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में बनाए गए 31 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरु हो गया। इस चुनाव में चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर के दो बुथों सहित चक्रधरपुर के तीन बुथों में रेलवे सुरक्षा बल और चुनाव अधिकारियों की निगरानी में मतदान कराया गया। मतदान को लेकर सुबह 8 बजे से ही रेल कर्मचारियों का मतदान कें द्रों में आगमन शुरु हो गया। चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कार्यालय के प्रतीक्षालय में बनाए गए बुथ नंबर 13 में पहले दिन मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके के कतारबद्ध होकर मतदान किया। 1337 वोटरों के इस मतदान केंद्र में मतदान शुरु होते के निर्वाचन पदाधिकारी सह वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा, चुनाव अधिकारी मोहम्मद इबरार,़डीपीओ अमरेंद्र नाथ मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी बुथ में पंहुच कर मतदान का जायजा लिया। निर्वाचन अधिकारी ने बुथ में नियोजित मतदान कर्मियों को शांति पूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान कराने के दिशा निर्देश दिए। मंडल परिसर में ही बनाए गए इंजिनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल के 954 वोटरों युक्त 16 नंबर संवेदनशील मतदान केंद्र में आरपीएफ और निर्वाचन अधिकारियों की कड़ी निगरानी में मतदान कराया गया। मतदान करने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारी मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान किया। वहीं चक्रधरपुर स्टेशन के उत्तरी छोर के एसएसई पीडब्ल्यु वे कार्यालय में बनाए गए 1057 वोटरों युक्त बुथ नंबर 14 में शुरु से ही मतदान करने के लिए कर्मचारी पुलिंग एजेंटों के पास पहुंच कर सूची में अपने नाम की पर्ची लेकर मतदान केंद्रों में मतदान किया। इस बुथ में आरपीएफ और निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियोजित डीएफएम विनय शर्मा की निगरानी में मतदान कराया गया।
मतदान केंद्रों के पास मौजूद रहे यूनियन के एजेंट
चक्रधरपुर रेल मंडल के तीन बुथों में बुधवार को चुनाव लड़ रहे छह यूनियनों में से मुख्य रुप से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस एवं स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के बुथ एजेंट अपने मतदान केंद्रों के पास टेबल कुर्सी लेकर बैठे थे एवं कर्मचारियों को वोट देने के लिए अपने अपने यूनियनों के बैनर लगाए टेबल से सूची के नाम की पर्ची देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर रहे थे। मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी आर के मिश्रा, मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी बुथ एजेंटों के साथ बैठकर मतदान का हालचाल ले रहे थे। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन की ओर से भी तीनों बुथनों में अपना अपना एजेंट नियोजित किया था। कुछ बुथों में शारीरिक रुप से कमजोर रेल कर्मियों को सुचारु रुप से मतदान करने के लिए यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्व ारा सहयोग किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।