ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरआदिवासी की परंपरा से जुड़ा है पत्थलगाड़ी : उरांव

आदिवासी की परंपरा से जुड़ा है पत्थलगाड़ी : उरांव

चक्रधरपुर के पूर्व विधायक बहादूर उरांव ने कहा कि पत्थलगाड़ी को लेकर सरकार द्वारा भ्रम पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पत्थलगाडी आदिवासी की परंपरा से जु़डा है। उन्होंने कहा कि जब भी आदिवासी में कोई...

आदिवासी की परंपरा से जुड़ा है पत्थलगाड़ी : उरांव
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 11 Nov 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर के पूर्व विधायक बहादूर उरांव ने कहा कि पत्थलगाड़ी को लेकर सरकार द्वारा भ्रम पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पत्थलगाडी आदिवासी की परंपरा से जु़डा है। उन्होंने कहा कि जब भी आदिवासी में कोई मरता है तो उसे दफनाने के बाद उसकी कब्र के पास पत्थर गाड़ते है। ताकि निशान बना रहे है उसे उसी स्थान पर गाड़ा गया है और उसके एक साल बाद उसकी कब्र पर तेल आदि डाल कर पुण्यतिथि मनाते है। इसके आलावा भी उन्होंने सरकार पर आदिवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और आदिवासियों की हितों की रक्षा नहंीं करने का आरोप लगाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें