
साप्ताहिक बाजार आ रही सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,बच्चे महिला समेत दर्जन भर घायल
संक्षेप: मनोहरपुर में रविवार सुबह यात्रियों से भरी एक सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य...
मनोहरपुर।मनोहरपुर - छोटानागरा मुख्य मार्ग पर चिड़िया थाना क्षेत्र के टीमरा के समीप रविवार सुबह यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे गाड़ी में सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों में महिला व बच्चे भी शामिल है। घटना के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बावत गाड़ी चालक बासु पूर्ति ने बताया की रविवार को वो यात्रियों को टीमरा से लेकर मनोहरपुर स्थित साप्ताहिक बाजार आ रहा था। इसी दौरान इसी दौरान टीमरा गांव से आगे एक मोड़ के पास सड़क में अचानक एक जानवर आ गया,जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
घटना से गाड़ी में सवार टीमरा निवासी पार्वती पूर्ति(30), मदरू पूर्ति (30),पेरो पूर्ति (32),गोपी चेरवा (25), सुखराम सुरीन (38), उसकी पत्नी सोमवारी सुरीन (37), उसका बेटा राजेश सुरीन (5), गाइलेकरा प्रखंड के बुढ़गाँव निवासी तुलसी सुरीन (30), उसका बेटा तुराम सुरीन (5) उसका 6 माह का बेटा, इसके अलावा तीन लोगों को मामूली चोटे लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने सभी को ईलाज के लिए मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां गंभीर रूप से घायल पार्वती चेरवा,मदरू चेरवा,तुलसी चेरवा व उसके 6 माह के बेटे को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




