चलती ट्रेन से कूदा व्यक्ति, गंभीर रुप से घायल
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति शालीमार भूज सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर घायल हो गया। भागवत साहू को प्राथमिक उपचार के बाद चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया। घटना शनिवार रात 11:45...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी रेलवे स्टेशन में बीती रात शालीमार भूज सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलती ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को सीनी रेलवे स्टेशन में प्राथमिक उपचार कराए जाने के बाद आरपीएफ की मदद से चक्रधरपुर रेलवे अस्पातल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। यह घटना शनिवार रात लगभग 11 बजकर 45 मिनट में हुआ। शालीमार से भूज जा रही सप्ताहिक सुपर फास्ट सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सीनी पहुंचने पर हल्की धीमी होते ही इस ट्रेन में यात्रा कर रहे भागवत साहू(45) पिता पंचूराम साहू ट्रेन से कूद गया कर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ के जवान मौके पहुंचकर घायल भागवत का प्राथमिक उपचार कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आरपीएफ के जवानों ने उसे ट्रेन से माध्यम से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया जहां उसका ईलाज चल रहा है। मूल रुप से छतीसगढ़ के बेमेतरा जिलेके बेलतरा खमरिया गांव के निवासी जमशेदपुर के जुगसलाई नयाबाजार स्थित बंजरंग टेकरी में एक किराए के घर में रहकर अपने परिवार के साथ सेवेई,पास्ता फेक्टरी में काम कर गुजरवसर करने वाले भागवत को टाटानगर से किसी काम के सिलसिले में राउरकेला जाना था। वह जनरल टिकट लेकर शालीमार भूज एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चढ़ गया। कोच में टीटीआई को देखकर वह सीनी स्टेशन में ट्रेन की गति धीमी होने पर उतरने प्रयास कर रहा था कि उनका पांव फिलस गया। इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके सिर पैर और कमर में चोट आई है। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के पुरुष वार्ड में ईलाजरत भागवत खतरे से बाहर है। उसके स्वस्थ्य होने के बाद उसे अस्पताल के छोड़ दिया जाएगा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जमशेदपुर से उसके पुत्र दिलेश्वर साहु चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचकर भागवत का ईलाज करा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।