ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरदिल्ली के चार स्टेशनों में पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

दिल्ली के चार स्टेशनों में पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

छठ और दीपावली को देखते हुए दिल्ली और आसपास के चार स्टेशनों में रेलवे ने पार्सल की बुकिंग पर आगामी 23 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक रोक लगा दी है। इससे...

दिल्ली के चार स्टेशनों में पार्सल बुकिंग पर लगी रोक
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 22 Oct 2022 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ और दीपावली को देखते हुए दिल्ली और आसपास के चार स्टेशनों में रेलवे ने पार्सल की बुकिंग पर आगामी 23 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक रोक लगा दी है। इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के व्यापारियों सहित अन्य लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। रेलवे का कहना है कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़, यात्रियों की सुरक्षा और पटाखों के ट्रांसपोर्ट को रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। रेलवे के इस फैसले से दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिला स्टेशन में पार्सल की बुकिंग बंद कर दी गयी है। पार्सल की यह रोक खासकर उन पार्सल डिब्बों में की गयी है जिसे रेलवे ने लीज पर दे रखा है। वहीँ रेलवे ने विभागीय बुकिंग पर भी 21 से 29 अक्तूबर तक रोक लगाई है। रेलवे ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पार्सल व्यवस्था ठप्प की है। रेलवे का साफ कहना है कि त्योहार के मौसम में रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजग है और किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें