रविवार को महादेवशाल मंदिर में 40 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
झारखंड के सुप्रसिद्ध महादेवशाल मंदिर में सावन माह के चौथे रविवार को 40,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सोमवार को जलाभिषेक के लिए कांवरियों की टोली मंदिर पहुंचने लगी। शिवालयों को सजाने और...
चक्रधरपुर, संवाददाता । झारखंड के दूसरे बाबा धाम के रुप में सुप्रसिद्ध महादेवशाल मंदिर में सावन माह के चौथे रविवार को चालिस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए महादेवशाल मंदिर में कांवरियों की टोली पहुंचने लगी है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी तदाद में ओडिशा, झारखड, छत्तिसगढ़ और पश्चिम बंगाल के विभिन्न ईलाकों से बड़ी तदाद में श्रद्धालु अपने निजी वाहन और ट्रेन से पहुंचे थे। मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर जलाभिषेक किया। सुबह जो मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरु हुई वह सिलसिला दिन भर चलता रहा। वहीं सावन माह के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए राउरकेला के वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम, मनोहरपुर के कोयल कारो संगम, चक्रधरपुर के मुक्तिनाथ महादेवघाट से बड़ी तदाद में कांवरियों की टोली पैदल जल भर कर जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुये थे, जो मंदिर में पहुंचने लगे हैं। इधर मंदिर में कांवरियों के लिए भजन और भंडारा का आयोजन किया गया। वहीं मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये गोईलकेरा बीडीओ विवेक कुमार, थाना प्रभारी कमलेश कुमार सहित अधिकारी मौजूद थे।
शिवालयों को सजाने का काम शुरु
सावन माह के चौथे सोमवारी के मद्देनजर पोडाहाट के शिवालयों को सजाने का काम शुरु हो गया है। रविवार को शिवालयों के आस-पास साफ-सफाई के साथ फूलों से सजाया गया है ताकि सोमवार सुबह मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।