ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरहमारी संस्कृति का हिस्सा है पाला नृत्य : विधायक

हमारी संस्कृति का हिस्सा है पाला नृत्य : विधायक

पाला नृत्य हमारी संस्कृति का हिस्सा है, जो सदियों से चला आ रहा है। इसे बरकरार रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उक्त बातें चक्रधरपुर विधायक शशि भूषण सामाड ने चक्रधरपुर प्रखंड के रामडा गांव में आयोजित...

हमारी संस्कृति का हिस्सा है पाला नृत्य : विधायक
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 24 Oct 2017 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

पाला नृत्य हमारी संस्कृति का हिस्सा है, जो सदियों से चला आ रहा है। इसे बरकरार रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उक्त बातें चक्रधरपुर विधायक शशि भूषण सामाड ने चक्रधरपुर प्रखंड के रामडा गांव में आयोजित पाला नृत्य के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कही। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा हमारी सांस्कृति और सभ्यता को भूलते जा रहे है और पश्चिमी सभ्यता की ओर भाग रहे है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में इस तरह के आयोजन से युवाओं का भी मनोबल बना रहेगा। मौके पर विधायक ने गांव में अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अपने निधि से एक चबुतरा बनाने की घोषणा की। मौके पर ग्रामीण कलाकारों द्वारा पाला नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसे देखने के लिए आसपास के गांव के बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केरा पंचायत के मुखिया संजय हंसदा , जंगल सिंह गागराई, चमरू जामुदा, मंगल बोदरा, हथिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजय प्रधान, रतन माली समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें