ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुर सुख समृद्धि के लिए आहारबांध में तंजात पूजा का आयोजन

सुख समृद्धि के लिए आहारबांध में तंजात पूजा का आयोजन

बंदगांव प्रखंड के कराईकेला के 64 मौजा स्थित आहारबांध के मां पाउड़ी मंदिर में रविवार को धूमधाम से जंताल पूजा का आयोजन किया...


सुख समृद्धि के लिए आहारबांध में तंजात पूजा का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 18 Sep 2018 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव प्रखंड के कराईकेला के 64 मौजा स्थित आहारबांध के मां पाउड़ी मंदिर में रविवार को धूमधाम से जंताल पूजा का आयोजन किया गया। देहुरी सुंदरलाल नायक दर्जनों ग्रामीणों के साथ गाजे-बाजे सहित मां पाउड़ी मंदिर पहुंचे तथा मां की विधि विधान के साथ बैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना की और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद भक्तों द्वारा मां के चरणों में भेड़, बकरे, मुर्गा, बत्तख आदि की बलि चढ़ाई। गांव के सैकड़ों लोग अलग-अलग टोली बनाकर प्रसाद बनाकर वनभोज के रुप में मनाते हैं। मौके पर कराईकेला, बाउरीसाई, हुडागंदा, नकटी, पोंगला, कितापीड सुबान साई, लालबाजार, समेत सैकड़ों गांव के लोग पहुंचे थे। पूजा देर शाम तक चला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें