आपरेटिंग विभाग ने अकाउंटस विभाग को 44र रनों से हराया
चक्रधरपुर के सेरसा स्टेडियम में खेले गए अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में आपरेटिंग विभाग ने अकाउंट्स विभाग को 44 रनों से हराया। आपरेटिंग विभाग ने 106 रन बनाकर 12 ओवर में 3 विकेट खोए,...
चक्रधरपुर। सेरसा स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर विभागीय क्रि केट प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए पहले मैच में आपरेटिंग विभाग ने अकाउंट्स विभाग को 44 रनों से हराकर मैच जीत लिया है। आपरेटिंग विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 106 रन बनाया। टीम के खिलाड़ी सचिन ने सर्वाधिक 52 रन बनाया। सचिन ने 30 बाल में 3 छक्का और 4 चौका की मदद से 52 रन जोड़े। टीम के दूसरे खिलाड़ी एस मुर्मू ने 22 बाल में 1 छक्का और 3 चौका की मदद से 28 रन बनाया। जीत के लिए 107 रन का पीछा करते हुए अकाउंट्स की टीम 9.5 ओवर में केवल 62 रन बनाकर उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए। इस प्रकार यह मैच आपरेटिंग विभाग ने 44 रनों से जीत लिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीएफएम विनय कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस मैच में अंपायर की भूमिका अंकित और डेविन ने निभाई। स्कोरर की भूमिका संजय लाल ने वहन किया। अपरान्ह को दूसरा मैच मैकेनिकल विभाग और इलेक्ट्रीकल विभाग के बीच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।