चक्रधरपुर स्टेशन परिसर में वन वे ट्राफिक सिस्टम लागू
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार से वन वे ट्राफिक सिस्टम लागू किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिकीकरण कार्य के चलते यह कदम उठाया गया। आरपीएफ टीम ने वाहनों की इंट्री और एक्जिट के...
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार से वन वे ट्राफिक सिस्टम लागू किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधपुर रेलवे स्टेशन का हो रहे आधुनिकीकरण व निमार्ण कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने यह नियम लागू किया है। सोमवार को आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने स्टेशन के पास एक बेरिकेट लगाकर रनिंग रुम की ओर से स्टेशन में इंट्री और स्टेशन से पांचमोड़ होकर एक्जीट का नियम लागू किया है। इस नियम के तहत वाहनों का आवागमन कराया। आज स्टेशन से क्रू लाबी और रनिंग रुम होकर स्टेशन से बाहर की ओर जाने का प्रयास करने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को रोका गया एवं उन्हें पांचमोड़ होकर बाहर जाने के लिए कहा गया। इस सबंध में आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन परिसर का आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सड़क और नाली निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। स्टेशन परिसर में क्रू लाबी के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए नाली का निर्माण किया जा रहा है। लगातार बारिश होने के चलते क्रू लाबी के आसपास सड़क पर पानी जम गया है। इसके चलते दोनों ओर से वाहनों के आवागमन से ट्राफ्रिक जाम की स्थति पैदा हो रही थी। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि निर्माण कार्य पूरा होने तक स्टेशन परिसर में वन वे ट्राफिक सिस्टम लागू किया जाए। सोमवार से इस नियम पर अमल किया गया और स्टेशन परिसर में एक तरफ से वाहनों की इंट्री और दूसरी तरफ एक्जीट सिस्टम लागू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।