ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरशिविर में दो लोगों का ऑन द स्पॉट किया गया समाधान

शिविर में दो लोगों का ऑन द स्पॉट किया गया समाधान

चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो में बुधवार को आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का...

शिविर में दो लोगों का ऑन द स्पॉट किया गया समाधान
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 02 Dec 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो में बुधवार को आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, मुखिया शांति देवी व झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। शिविर में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने केंदो देवगांव निवासी सत्यनाथ नापित और हाजरा खातून का मामला ऑन द स्टॉप किया। सत्यनाथ नापित पेंशन तथा हजारा खातून आवास को लेकर काफी परेशान थे। दोनों ने पेंशन एवं आवास के लिए सरकारी कर्मचारियों के पास कई बार गुहार लगाई लेकिन उनका समाधान नहीं हो सका। बुधवार को केंदों पंचायत भवन में आयोजित शिविर में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के प्रयास से न केवल उन दोनों की समस्याओं का समाधान हुआ बल्कि दोनों के चेहरे में छायी मायूसी भी दूर हो गई। आधार कार्ड में उम्र कम अंकित होने के कारण सत्यनाथ नापित जहां वृद्धा पेंशन से वंचित थे, वहीं हाजरा खातून का घर ढह जाने से परेशान थीं। दोनों बीडीओ से मिल समस्या बताई। इसके बाद सत्यनाथ नापित का पेंशन स्वीकृति के लिए कागजी कार्रवाई की गयी। इस दौरान केंदो में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए कतार में खड़े ग्रामीणों से भी बीडीओ ने मिल समस्या जानी और समाधान के लिए मार्गदर्शन किया। मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कई जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, सीडीपीओ पुष्पा तिर्की, बीईईओ विजय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी आनंद फेलिक्स एक्का, बीएओ दिलीप महतो, पंचायत सेवक निरल होरो, रोजगार सेवक मानकी चाकी समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें