ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेलकर्मियों की शिकायतों का होगा ऑनस्पॉट निवारण

रेलकर्मियों की शिकायतों का होगा ऑनस्पॉट निवारण

चक्रधरपुर रेल मंडल के सात स्टेशनों में आगामी 18 अक्तूबर से लेकर 28 अक्तूबर तक कर्मचारी दर्शन शिविर का आयोजन किया...

रेलकर्मियों की शिकायतों का होगा ऑनस्पॉट निवारण
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 30 Sep 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के सात स्टेशनों में आगामी 18 अक्तूबर से लेकर 28 अक्तूबर तक कर्मचारी दर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में रेल कर्मियों की समस्याओं को सुना जायेगा और उसके निराकरण का प्रयास किया जायेगा। इसको लेकर रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने कार्य योजना तय कर दी है। कार्य योजना के मुताबिक पहले दिन 18 अक्तूबर को चाईबासा के एसएसई पीवे कार्यालय, बंडामुंडा के पीएफओ कार्यालय, दुसरे दिन 19 अक्तूबर को टाटा के पीएफओ कार्यालय, झारसुगुड़ा के पीएफओ कार्यालय, तीसरे दिन 21 अक्तूबर को डोंगवापोशी के पीएफओ कार्यालय, चौथे दिन 25 अक्तूबर को बड़ाजामदा के एसएसई पीवे कार्यालय और पांचवें दिन 28 अक्तूबर को जिरुली के क्रू लॉबी कार्यालय में कमर्चारी दर्शन शिविर लगाया जायेगा। शिविर में एचआरएमएस और उमीद को लेकर रेलकर्मियों को हो रही परेशानी को भी दूर किया जायेगा। इस शिविर को सफल बनाने के लिए कार्मिक विभाग के तमाम कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। जो रेलकर्मी शिविर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है उनमें एन महेश्वर राव, एस घोष, ब्रजेश कुमार, अजय कुमार, के चन्द्र शेखर बाबु, एसके मिश्रा, इशान मसीह, वीके हरदाह, वी श्रीदेवी, शिव शक्ति, सोनू कुमार नायक और सम्बंधित स्टेशन के बिल डीलर शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें