सोनुवा में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
सोनुवा। चक्रधरपुर रेल मंडल के गोईलकेरा व टुनियां स्टेशन के बीच बारी गांव के...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 09 Nov 2021 03:41 AM
सोनुवा। चक्रधरपुर रेल मंडल के गोईलकेरा व टुनियां स्टेशन के बीच बारी गांव के पास रविवार सुबह डाउन लाइन पोल संख्या 339/14 के पास ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध का शव डाउन लाइन पर पड़ा था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान बारी गांव के 62 वर्षीय प्रदीप प्रधान के रूप में की गई। परिजनों के मुताबिक मृतक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।