ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरअब मंडल का टीटीई रेस्ट रूम होगा वातानुकूलित, सभी प्रकार की मिलेंगी सुविधाएं

अब मंडल का टीटीई रेस्ट रूम होगा वातानुकूलित, सभी प्रकार की मिलेंगी सुविधाएं

इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गेनाइजेशन चक्रधरपुर रेल मंडल की सभी मांगें जल्द पूरी होंगी। मंडल के सभी टीटीई रेस्टरूम को वातानुकूलित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई...

अब मंडल का टीटीई रेस्ट रूम होगा वातानुकूलित, सभी प्रकार की मिलेंगी सुविधाएं
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 16 Aug 2018 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गेनाइजेशन चक्रधरपुर रेल मंडल की सभी मांगें जल्द पूरी होंगी। मंडल के सभी टीटीई रेस्टरूम को वातानुकूलित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रथम चरण में चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर और जमशेदपुर टीटीई रेस्टरूम में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। रेस्टरूम में आने वाले टिकट चेकिंग कर्मचारियों को समय पर चाय, नाश्ता, लंच, डिनर मिल सके इसके लिए रेलवे की ओर से कर्मचारी नियुक्ति किया जाएगा। टीटीई सिर्फ सामाग्री खरीद कर मुहैया कराएंगे और इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी सभी टीटीई को भोजन, चाय, नाश्ता आदि बना कर देंगे। यहां नया बेडशीट और कंबल भी दिया जाएगा। इसके आलावा टीटीई रेस्टरूम में फ्रिज, माइक्रोवेन आदि की भी सुविधा दी जाएगी। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार टीटीई रेस्टरूम में संशाधन मुहैया कारने के लिए इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गेनाइजेशन द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक छत्रशाल सिंह, सीनियर डीसीएम भास्कर, डीसीएम अर्जुन मजूमदार, प्रशांत कुमार, एसीएम सौगत मित्रा सहित कई को अभार व्यक्त किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें