ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरअब रेलकर्मियों के बच्चों को बीएड के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

अब रेलकर्मियों के बच्चों को बीएड के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

चक्रधरपुर रेल मंडल सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के ग्रुप सी एवं ग्रुप डी में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को अब बीएड में अर्थात शिक्षा में स्नातक...

अब रेलकर्मियों के बच्चों को बीएड के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 18 Aug 2022 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के ग्रुप सी एवं ग्रुप डी में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को अब बीएड में अर्थात शिक्षा में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए भी स्टाफ बेनिफिट फंड से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने दी। कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत दिनों ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा महाप्रबंधक स्तर पर ओबीसी संगठन के साथ आयोजित बैठक में स्टॉफ बेनिफिट फंड से स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए बीएड कोर्स को भी शामिल करने की मांग की गई थी। जिसको स्वीकार करते हुए रेलवे में कार्यरत ग्रुप सी एवं ग्रुप डी कर्मचारियों के बच्चों को उच्च तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु स्टाफ बेनिफिट फंड से स्कॉलरशिप योजना के तहत बीएड कोर्स को मान्यता प्रदान किया गया है। बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे सेंट्रल स्टाफ बेनिफिट फंड के द्वारा मंडल स्तर आवेदन आमंत्रित करने हेतु सूचना प्रसारित की गई है। उपरोक्त के आलोक में चक्रधरपुर रेल मंडल के साथ ही अन्य रेलवे मंडलों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022- 23 के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु अविलंब संबंधित कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें