एनआई वर्क : 28 से 30 तक प्रभावित रहेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे के बारी ब्राह्मण रेलवे स्टेशन में 29 और 30 मई को प्री एनआई और एनआई कार्य किये जायेंगे। जिसके कारण 27 मई को ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर...
चक्रधरपुर। उत्तर रेलवे के बारी ब्राह्मण रेलवे स्टेशन में 29 और 30 मई को प्री एनआई और एनआई कार्य किये जायेंगे। जिसके कारण 27 मई को ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर स्टेशन तक होगा। ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच रद्द रहेगा। 29 मई को ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन जम्मूतवी स्टेशन की जगह पठानकोट स्टेशन से होगा। वहीं 30 मई को ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन जम्मूतवी की जगह अमृतसर स्टेशन से होगा। इसके अलावे 28 मई को टाटानगर स्टेशन से ट्रेन संख्या 18101 टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस एक घंटे लेट से खुलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।