Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsNHRC Takes Action on Demolition of Shops at Chakradharpur Railway Station

बसंत महतो की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जांच का दिया निर्देश

मानवाधिकार कार्यकर्ता बसंत महतो की शिकायत पर, एनएचआरसी ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानों के ध्वस्तीकरण की जांच का आदेश दिया है। महतो ने आरोप लगाया है कि दुकानदारों को बिना पुनर्वास या मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 19 Feb 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
बसंत महतो की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जांच का दिया निर्देश

चक्रधरपुर।मानवाधिकार कार्यकर्ता बसंत महतो द्वारा 17 जनवरी 2025 को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित रेलवे मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों के ध्वस्तीकरण को लेकर दर्ज की गई शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान लिया है। महतो ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि दुकानदारों को बिना पुनर्वास या मुआवजा दिए उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया, जिससे उनकी आजीविका खतरे में पड़ गई है। आयोग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिमी सिंहभूम के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे इस मामले की जांच करें और चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसकी कॉपी मुख्य सचिव, झारखंड सरकार को भी भेजी गई है। महतो ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए पीड़ित दुकानदारों को न्याय दिलाने की मांग की थी। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना या पुनर्वास की योजना नहीं दी गई, जिससे वे अचानक आर्थिक संकट में आ गए हैं। अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप से उम्मीद की जा रही है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें