नकटी डैम में उमड़ी सैलानियों की भीड़
चक्रधरपुर में नए साल के आगमन के साथ ही नकटी डैम पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। लोग यहां पिकनिक मनाने, नौका विहार करने और आकर्षक पार्क का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं। गुरुवार को सैकड़ों पर्यटक डैम...

चक्रधरपुर, संवाददाता नए साल आने में मात्र 4 दिन शेष रह गया है। गुरुवार से ही नकटी डैम में दूर-दराज से पिकनिक मानने और खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाने के लिए लोग की भीड़ उमड़ने लगी हैं। शहर से करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित नकटी डैम नए साल में सैलानियों को अपने और आकर्षित करता है। डैम में नौका विहार और वोटिंग की सुविधा है। इसके अलावा आकर्षक पार्क का निर्माण किया गया है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ आए दिन उमड़ रही है। सैलानी यहां पर वनभोज का भी लुफ्त उठा सकते हैं। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में सैलानी डैम पहुंचे और नौका विहार का आनंद उठाने के साथ-साथ वन भोज का लुफ्त उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।