तरुण हुरिया ने चक्रधरपुर के डीआरएम का पदभार संभाला
चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरुण हुरिया ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। वे 1995 से भारतीय रेलवे में मैकेनिकल इंजिनियर के रूप में कार्यरत हैं और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में योगदान दिया है। उनका...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरुण हुरिया ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें निवर्तमान डीआरएम ए जे राठौर ने गुलदस्ता देकर डीआरएम का पदभार सौंपा। इंडियन रेलवे मेकेनिकल इंजिनियरिंग सर्विस(आईआरपएसएमई) के 1993 बेच के एक प्रभाव शाली अधिकारी तरुण हुरिया ने 1995 में भारतीय रेलवे में मैकेनिकल इंजिनियर के तौर पर अपनी सेवा शुरु की। उन्होंने रेलवे के कई जगहोंं में एक प्रभावशाली अधिकारी के तौर पर कार्य किया। उन्होंने अपनी कार्यदक्षता से रेलवे के विकास और संरचना को एक नया आयाम दिया। हुरिया इसके पूर्व कोंकण रेलवे में प्रिसिंपल चीफ मैकेनिकल इंजिनियर के तौर पर बेहतर सेवा प्रदान की। उन्होंने लोवर पेरल रेलवे वर्कशॉप के चीफ वर्कशॉप मैनेजर तथा पश्चिम रेलवे में चीफ रोलिंग स्टोक इंजिनियर(कोचिंग )के तौर पर बेहतर सेवा प्रदान कर रेलवे को ऊंचाई पर पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने उनके विदेश मंत्रालय नई दिल्ली में विदेशी मामलों के राष्ट्रीय सेवा के अंतर्गत में किए गए कार्य के दौरान कई वृहद परियोजनाओं के सफल निरुपण में उनकी अहम भूमिका रही। भारतीय रेल के 17 जोन में से एक दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर रेल मंडल का माल ढुलाई एवं यात्री परिवहन के क्षेत्र में रेलवे में बड़ा योगदान है। अनुभवी और कुशल नेतृत्व और कार्यक्षता से लैस तरुण हुरिया चक्रधरपुर रेल मंडल में डीआरएम के तौर पर यात्री परिवहन, माल ढुलाई और यात्री सुरक्षा सरंक्षा के क्षेत्र में रेलवे को एक नई सरंचना प्रदान करने में अहम भूमका निभाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।