डॉ. आशा लकड़ा से मिला गोंड समाज का प्रतिनिधिमंडल
पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोंड समाज के लोगों के खतियान में जातीय विसंगति को लेकर बुधवार को गोंड समाज का प्रतिनिधिमंडल चाईबासा दौरे पर
सोनुवा। गोंड समाज के लोगों के खतियान में जातीय विसंगति को लेकर बुधवार को समाज का प्रतिनिधिमंडल चाईबासा दौरे पर आई राष्ट्रीय एसटी आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा से मिला। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए खतियान में जातीय विसंगति को लेकर समाज के लोगों का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनने में हो रही समस्या के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही इस मामले में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक द्वारा आयोग को लिखे पत्र के आलोक में पिछले वर्ष आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा किये गये जांच के बारे में भी अवगत कराया कि इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मौके पर गोंड समाज के केदारनाथ नायक, बसंत नायक, रेखा नायक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।