पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र में सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया के चचेर भाई दिनेश गागराई की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप...
चक्रधरपुर । टोकलो थाना क्षेत्र के सरजमडीह गांव के केनाल के पास शनिवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई के चचेर भाई दिनेश गागराई की धारदार हथियार से हत्या कर दिया था। इसके बाद टोकलो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रात्रि में रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रखा था। रविवार की दोपहर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दिनेश गागराई के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने गांव में रीती रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान कई पंचायत के मुखिया तथा ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।