महादेवशाल में दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
झारखंड के दूसरे बाबाधाम के रुप में सुप्रसिद्ध महादेवशाल मंदिर में रविवार को बड़ी तदाद में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक...
चक्रधरपुर, संवाददाता । झारखंड के दूसरे बाबाधाम के रुप में सुप्रसिद्ध महादेवशाल मंदिर में रविवार को बड़ी तदाद में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। रविवार को छुट्टी होने के कारण राउरकेला, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, जमशेदपुर, रांची सहित आस-पास के ईलाकों से बड़ी तदाद में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों, ट्रेन और बस से महादेवशाल पहुंचे और मंदिर में जलाभिषेक किया। रविवार को भी पुजारी द्वारा विधि-विधान से पूजा करने के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। इसके बाद दिन भर श्रद्धालुओं का मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए तांता लगा। रविवार को भी मंदिर में करीब दस हजार से अधिक लोगों ने जलाभिषेक किया। वहीं रविवार को मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये गोईलकेरा बीडीओ विवेक कुमार, थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहें। मंदिर और आस पास के ईलाकों की सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। आरपीएफ के जवान रेलवे क्षेत्र में तैनात नजर आये।
सावन माह के तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने पहुंचने लगी है कांवरियों की टोली
सावन माह की तीसरी सोमवारी को महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की टोली पहुंचने लगी है। राउरकेला के वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम, मनोहरपुर के कोयल कारो संगम, चक्रधरपुर के मुक्ति नाथ महादेव घाट सहित आस-पास के ईलाकों से बड़ी तदाद में कांवरियों की टोली महादेवशाल पहुंच रहे हैं। इस कारण राउरकेला से महादेवशाल मंदिर तक तथा चक्रधरपुर से महादेवशाल मंदिर तक बोलबम के नारे से गूंज उठा। वहीं कई कांवरियों की टोली द्वारा डीजे के धुन पर नाचते गाते मंदिर पहुंचे, मंदिर में कांवरियों के लिए प्रीत सेवा संघ द्वारा भजन कीर्तन और राउरकेला और चक्रधरपुर के विभिन्न श्रद्धालुओं द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है। वहीं गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।