Mock Drill for Train Accident Preparedness Conducted by South Eastern Railway आपदा में लोगों के बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMock Drill for Train Accident Preparedness Conducted by South Eastern Railway

आपदा में लोगों के बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल

चक्रधरपुर मंडल में ट्रेन दुर्घटना और एनडीआरएफ की तैयारी का मॉक ड्रिल प्रदर्शन हुआ। इसमें रेलवे अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीम ने राहत कार्य का प्रदर्शन किया। चार मिनट में अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 10 Oct 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
आपदा में लोगों के बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल में शुक्रवार को ट्रेन दुर्घटना और एनडीआरएफ की तैयारी, राहत और बचाव करने का मॉक ड्रिल प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। रेलवे की ओर से चक्रधरपुर यार्ड में एक ट्रेन की दुर्घटना और ट्रेन के दो बोगी क्षतिग्रस्त होने एवं इसकी सूचना पाकर दुर्घटना सूचक सायरन बजाने के बाद रेलवे के डीआरएम, राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट जाने का दृश्य प्रदर्शन किया गया। आज सुबह इस घटना की जानकारी मिलने के महज चार मिनट के बाद ही चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, मंडल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके मिश्र सहित रेलवे विभाग के अधिकारी दुर्घटस्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट जाने का प्रदर्शन किया गया।

इसके अलावा सुरक्षा विभाग, सामाजिक संगठन स्काउट्स एंड गाइड्स की सक्रियता, एम्बुलेंस की गतिविधि का बेहतर प्रदर्शन किया गया। रेलवे की ओर से मॉक ड्रिल के लिए पहले से तैयारी की गई थी। एनडीआरएफ नौवीं बटालियन की टीम और रेलवे के विभिन्न विभागों का राहत बचाव कार्य के जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न करने का प्रशिक्षण सह प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे के उच्च अधिकारी सहित भारत स्काउट एंड गाइड्स, आरपीएफ, संत जॉन्स एम्बुलेंस सेवा, सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों का कार्य का प्रशिक्षण व प्रदर्शन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।