ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरझारखंड सरकार सर्वजन पेंशन योजना को लेकर पंचायतो में लगी मेगा शिविर

झारखंड सरकार सर्वजन पेंशन योजना को लेकर पंचायतो में लगी मेगा शिविर

सोनुवा।झारखंड सरकार द्वारा सभी योग्य लाभूकों को पेंशन का लाभ देने के चलाये जा रहे सर्वजन पेंशन योजना का लाभ सभी लाभूकों देने के उदेश्य से सोमवार को...

झारखंड सरकार सर्वजन पेंशन योजना को लेकर पंचायतो में लगी मेगा शिविर
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 27 Jun 2022 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनुवा।झारखंड सरकार द्वारा सभी योग्य लाभूकों को पेंशन का लाभ देने के चलाये जा रहे सर्वजन पेंशन योजना का लाभ सभी लाभूकों देने के उदेश्य से सोमवार को सोनुवा प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत भवन में मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में काफी संख्या ग्रामीण पहुंच कर आवेदन जमा कर रहे हैं। पंचायतो में लगी शिविर में संबंधित पंचायत के मुखिया व उप मुखिया समेत कर्मचारी ग्रामीणों से जानकारी लेकर आवेदन प्रपत्र भरने के साथ जमा ले रहे हैं। सोनापोस पंचायत में मुखिया नूर हांसदा, गोलमुंडा पंचायत में मुखिया संजिव कांडेयांग, लोंजो पंचायत में मुखिया रासमनी माझी, भालुरुंगी पंचायत में मुखिया मनीला जामुदा, बालजोड़ी पंचायत में मुखिया गुणवंत नायक, बारी पंचायत में मुखिया सुनीता गागराई आदि उपस्थित होकर शिविर में सहयोग दे रहे हैं। शिविर को लेकर पंचायतवार अधिकारी व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति की गई हैं। मौके काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें