ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरसड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, आंदोलन की दी चेतावनी

सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, आंदोलन की दी चेतावनी

बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत के जोमरो गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक कर सड़क निर्माण की मांग की।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनके गांव की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो आंदोलन को बाध्य...

सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, आंदोलन की दी चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 11 Nov 2017 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत के जोमरो गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक कर सड़क निर्माण की मांग की।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनके गांव की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे। शुक्रवार को जोमरो गांव में आजसू के विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2011-12 में गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन अबतक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। वहीं, जो पीसीसी सड़क बनी थी, वह भी टूट फूट गयी है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बैठक में निर्णय लिया कि इस संबंध में एक मांग पत्र बीडीओ को सौंपा जायेगा और सड़क निर्माण कराने की मांग की जायेगी। इसके बाद भी अगर सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा। बैठक में राजेश महतो, पंकज महतो, मंजेन्द्र खंडायत, गौरी सरदार, सीता राम सरदार सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें