Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMechanical Department and RPF Reach Finals in Inter-departmental Cricket Tournament

सेमीफाइनल में जीती मैकेनिकल और आरपीएफ की टीम

चक्रधरपुर में सेरसा स्टेडियम में आयोजित अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मैकेनिकल विभाग ने आपरेटिंग विभाग को 7 विकेट से हराया, जबकि आरपीएफ ने इंजिनियरिंग विभाग को 5 विकेट से मात दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 11 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर,संवाददाता रेलवे सेरसा स्टेडियम में खेले जा रहे अंतरविभागीय किक्रेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को हुए सेमीफायनल के पहले मैच में मैकेनिकल विभाग ने आपरेटिंग विभाग को 7 विकेट से हराकर फायनल में प्रवेश कर गया । वहीं दूसरे मैच में आरपीएफ ने इंजिनियरिंग विभाग को 5 विकेट से हराकर फायनल पहुंच गया है। इस प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला रविवार को आरपीएफ और मैकेनिकल विभाग के बीच खेला जाएगा। आज टास जीत कर ऑपरेटिंग विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 98 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मैकेनिकल विभाग ने 10.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 106 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। मैकेनिकल विभाग के बल्लेबाज एम वी वी प्रकाश ने सर्वाधिक 52 रन बनाया। उन्होंने 25 बाल में 2 छक्का और 7 चौके की मदद से 52 रन बनाया जिसे मैन आफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरे सेमीफायनल मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजिनियरिंग विभाग ने निर्धारित 12 ओवर में 73 रन बनाया। आरपीएफ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान से 74 रन बनाकर मैच जीत लिया और फायनल का मार्ग प्रशस्त किया। आरपीएफ टीम के बल्लेबाज अंकित ने सर्वाधिक 21 बाल में 2 छक्का और 4 चौके की मदद से 35 रन बनाया जिसे मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें