Massive Devotion at Mahadevsal Dham Over 80 000 Worshippers Celebrate Shivratri महादेवसाल धाम मे शिवरात्रि के मौके पर 80000 से ज्यादा भक्त ने किया पूजा अर्चना, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMassive Devotion at Mahadevsal Dham Over 80 000 Worshippers Celebrate Shivratri

महादेवसाल धाम मे शिवरात्रि के मौके पर 80000 से ज्यादा भक्त ने किया पूजा अर्चना

गोईलकेरा के महादेवसाल धाम में शिवरात्रि के मौके पर 80000 से ज्यादा भक्तों ने पूजा अर्चना की। महादेवसाल सेवा समिति के राजेश चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 26 Feb 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
महादेवसाल धाम मे शिवरात्रि के मौके पर 80000 से ज्यादा भक्त ने किया पूजा अर्चना

गोईलकेरा ।गोईलकेरा के महादेवसाल धाम मे शिवरात्रि के मौके पर 80000 से ज्यादा भक्तो ने पूजा अर्चना किया। और भोलेबाबा से सुख समृद्धि की कामना किया।मौके पर महादेवसाल सेवा समिति के मेला प्रभारी राजेश चौरसिया ने बताया की इस वर्ष शिवरात्रि मे रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हुआ हर वर्ष से ज्यादा इस वर्ष भीड़ ज्यादा हुई।बिधि ब्यवस्था बनाये रखने के लिए महादेवसाल सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्य मंगलवार की रात्रि से ही भक्त की सेवा मे लगे रहे।वही बिधि ब्यवस्था बनाये रखने के लिए गोयलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय के साथ प्रखंड बिकाश पदाधिकारी बिबेक कुमार अपने दल बल के साथ मंदिर परिसर मे देखा गया की लगे रहे।वही गोयलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर सुचित्रा मुख़र्जी भी मौके पर चिकित्सा कर्मियों के साथ साथ उपस्थित थे।मेला प्रभारी राजेश चौरसिया ने बताया की शांतिपूर्ण रूप से शिवरात्रि मे महादेवसाल धाम मे भक्तो ने पूजा अर्चना किया। और पूजा करने के बाद दान पुण्य का काम किया। पंडित सुधीर झा द्वारा भी पूजा अर्चना भक्तो को कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।