Mass Walkathon in Chakradharpur for TB Eradication Campaign रेलवे स्वास्थ्य विभाग की और से निकाली गई टीबी उन्मूलन वॉकथन रैली, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMass Walkathon in Chakradharpur for TB Eradication Campaign

रेलवे स्वास्थ्य विभाग की और से निकाली गई टीबी उन्मूलन वॉकथन रैली

चक्रधरपुर रेलवे स्वास्थ्य विभाग ने यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिनी अभियान के तहत एक विशाल वॉकथन रैली का आयोजन किया। इसमें रेलवे के आला अधिकारी, छात्रों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया। रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 8 Feb 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्वास्थ्य विभाग की और से निकाली गई टीबी उन्मूलन वॉकथन रैली

चक्रधरपुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर चक्रधरपुर रेलवे स्वास्थ्य विभाग की और से यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिनी अभियान के तहत शनिवार को चक्रधरपुर रेलवे स्वास्थ्य विभाग की और से एक विशाल वॉकथन रैली निकाली गई। जिसमें चक्रधरपुर के डी आरएम तरुण हुरिया, मंडल रेलवे चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, चक्रधरपुर अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जी सोरेन , चक्रधरपुर रेलवे टीबी उन्मूलन अभियान के सलाहकार डॉ श्याम सोरेन सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के आला अधिकारी , चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, इंटर कॉलेज और स्काउट्स एंड गाइड के बच्चे शामिल हुए। चक्रधरपुर रेलवे ऑफिसर्स क्लब से सुबह 8 बजे निकाली गईं वॉकथन रैली चक्रधरपुर आर ई कॉलोनी होते हुए केंद्रीय विद्यालय, रेलवे पी ब्लॉक महात्मागांधी पार्क, रेलवे सब स्टेशन,पांच मोड़ होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची।चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट में प्रवेश करने के बाद यह रैली स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म 1 का चक्कर लगाते एफओबी होते हुए प्लेटफार्म संख्या 2 और तीन होकर पुनः वीआईपी गेट प्रांगण पहुंची। गेट प्रांगण में टीबी उन्मूलन अभियान के चक्रधरपुर मंडल सलाहकार डॉ एस सोरेन ने टीबी के बारे और भारत में इस बीमारी की मौजूदा स्थिति के बारे विस्तृत जानकारी दी। सभी ने देश को टीबी मुक्त करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। वॉकथन में स्कूली और कॉलेज के बच्चों ने टीबी के लक्षण और इससे निपटने के लिए उपाय और टी बी मुक्त श्लोगन का गत्ता लेकर रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा, और डी आर एम तरुण हुरिया ने भी टीबी उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक होने और इस प्रकार का कोई संकेत दिखाई से तो तांत्रिक के शरण में न जाकर अस्पताल में चिकित्सकों से संपर्क करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के बच्चों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक आयोजित कर टी बी के प्रति लोगों को जागरूक किया। विदित हो कि प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्वास्थ्य विभाग की और से 7 दिसम्बर से शुरू किया गया टीबी उन्मूलन का 100 दिवसीय कार्यक्रम आगामी 24 मार्च तक चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें