महान कलिंग वीर बीजू पटनायक की जयंती गुरुवार को राउरकेला और आसपास के इलाकों में मनायी गई। आरएसपी के सीईओ दीपक चट्टराज, सीजीएम (टीए एवं सीएसआर) अजय कुमार नायक, महा प्रबंधक प्रभारी (टीएस) पी के दास, महा प्रबंधक (पी एच एवं एसडब्ल्यू)बी के राउत सहित कई अधिकारी सेक्टर-2 स्थित बीजू पटनायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसी प्रकार बीजू जनता दल द्वारा छेंड़ और सेक्टर-2 में बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान राउरकेला विधायक शारदा नायक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं इस अवसर पर एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था। जो सेक्टर-2 से छेंड़ तक किया गया। जहां विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे।
अगली स्टोरी