Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरManoharpur Ganesh Puja Mela Committee Reorganized 25th Anniversary to be Celebrated Grandly

अश्विनी बघेल बने गणेशपूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष

मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र स्थित विघ्न विनाशक गणेश मंदिर में गणेशपूजा मेला कमिटी की एक बैठक बीते गुरुवार की रात अश्विनी बघेल की अध्यक्षता में

अश्विनी बघेल बने गणेशपूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 9 Aug 2024 07:29 PM
हमें फॉलो करें

मनोहरपुर । मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र स्थित विघ्न विनाशक गणेश मंदिर में गणेशपूजा मेला कमिटी की एक बैठक गुरुवार की रात अश्विनी बघेल की अध्यक्षता में हुइ। इसमे सितम्बर महीने में गणेश मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने इस वर्ष मेला का 25वां सालगिरह पूरे धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया। गत वर्ष की आय-व्यंय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कमिटी का पूनर्गठन किया गया। इसमे सर्व सम्मति से अश्विनी बघेल को कमिटी का अध्यक्ष चुना गया। जबकि बीरेंद्र बालमुचू व बुधराम सोलंकी को कमिटी का उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं राजेश राउत को सचिव व विजय साहू, राजेश सिंह को सह सचिव बनाया गया। लखिन्द्र दास को कोषाध्यक्ष व विवेक बघेल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। रंजीत यादव, रविन्द्र कुमार, हरी राम, विश्वशील विभव को संरक्षक बनाया गया। जबकि सौरभ साह, अरविन्द लोहार, राजकुमार सिंह, सागर संडिल, भीम संडिल को संयोजक बनाया गया। मेला संचालन के लिए सुशील सिंह, दीपक उपाध्याय, नीलकठ नाग, अनिल अग्रवाल, राहुल बघेल, विकास डागा, गणेश सिंह, अंकुल मिश्रा व संजय यादव को मेला संचालक का जिम्मा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें