Mannohar Pur BDO Reviews Housing and MGNREGA Schemes in Panchayat Meeting बीडीओ ने योजनाओं की समीक्षा कर दिये निर्देश, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMannohar Pur BDO Reviews Housing and MGNREGA Schemes in Panchayat Meeting

बीडीओ ने योजनाओं की समीक्षा कर दिये निर्देश

मनोहरपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ शक्ति कुंज ने आवास और मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने 15 पंचायतों के सचिवों और रोजगार सेवकों से योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और जल्द आवास पूर्ण करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 29 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने योजनाओं की समीक्षा कर दिये निर्देश

मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ शक्ति कुंज की अध्यक्षता में आवास, मनरेगा योजना की समीक्षा की। मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज ने 15 पंचायतों पीएम धन मन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, डॉ. अम्बेडकर आवास, अबुआ आवास योजना समेत मनरेगा योजनाओं की बारी-बारी से पंचायत सचिव, रोजगार सेवक से समीक्षा की। सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के उपरांत बीडीओ ने मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के आवास योजना का निरीक्षण किया। मौके पर बीपीओ निरंजन मुखी, जेई सुनील किसान, मकरध्वज नायक, मंगल सिंह सवैंया, मुखिया अतेन सुरीन, सुशीला सवैंया, अल्बिना कंडुलना, ओनामी कोड़ा, पंचायत सचिव हरिसन नायक, रोजगार सेवक लखीकांत मित्रा आदि काफी संख्या में प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।