ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमालती गिलुवा ने पूजा अर्चना कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली

मालती गिलुवा ने पूजा अर्चना कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली

चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर पंचायत के सहजोड़ा गांव में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य मालती गिलुवा ने मां मनता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की...

मालती गिलुवा ने पूजा अर्चना कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 01 Nov 2023 02:16 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर पंचायत के सहजोड़ा गांव में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य मालती गिलुवा ने मां मनसा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली तथा सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर ग्रामीण उन्हें सूचना दें। ताकि उन समस्याओं का समाधान विभागीय स्तर से कराया जा सके। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, जिला कार्य समिति सदस्य शिवलाल रवानी, बाबूलाल प्रधान, शत्रुध्न प्रधान, सुशील, आशीष, सनातन, राजेश, महेश्वर, विपिन प्रधान, सोसोधर माझी, मनोज महतो, संजीव मंडल, रंजीत बांकिरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें