30 अप्रैल से 18 मई तक रद्द रहेंगी 58 ट्रेनें
चक्रधरपुर के संतरागाछी रेलवे स्टेशन के यार्ड के पुनर्निर्माण कार्य के लिए 30 अप्रैल से 18 मई 2025 तक लाइन ब्लॉक रहेगा। इस दौरान कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और लोकल मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी। यात्रियों को...

चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेलमंडल के संतरागाछी रेलवे स्टेशन के यार्ड के पूर्नरुद्दार कार्य के लिए 30 अप्रैल से लेकर 18 मई 2025 लाईन ब्लॉक की तैयारी चल रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपयों की लागत से संतरागाछी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने एवं स्टेशन में यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा का अनुभव कराने के लिए रेलवे की ओर से कई योजनाएं शुरु की है। इन योजनाओं को अंतिम रुप देने के लिए रेलवे की ओर से 30 अप्रैल से लेकर 18 मई तक लाईन ब्लाक की तैयारी चल रही है। विकास कार्य के लिए चक्रधरपुर, आद्रा रांची और खड़गपुर रेल मंडल होकर चलने वाली दर्जनों लंबी दूसरी तय करने वाली महत्वपूर्ण ट्रनों के साथ साथ लोकल मेमू और ईएमयू ट्रेनें भी रद्द रहेगी। जिसमें 58 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन, 25 एक्सप्रेस और लोकल ईएमयू और 218 ईएमयू और मेमू ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है।
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली यह ट्रेनें होगी प्रभावित : विकास के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कांटाभाजी हावड़ा, हावड़ा कांटाभाजी इस्पात एक्सप्रेस अहमदाबाद हावड़ा, हावड़ा अहमदाबाद, हावड़ा चक्रधरपुर हावड़ा एक्सप्रेस बड़बिल हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें रद्द रहेगी। विकास कार्य के लिए खड़गपुर, हावड़ा आदि स्टेशनों तक चलने वाली 25 ईएमएमयू को ट्रेनों को अपने निर्धारित स्टेशनों के पहले ही शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा । उसी प्रकार खड़गपुर रंल मंडल से होकर चलने वाली 218 मेमू ईएमयू लोकल ट्रेनें 30 अप्रैल से लेकर 18 मई तक विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। संतरागाछी स्टेशन के विकास कार्य के लिए अप्रैल और मई में हावड़ा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल भरा साबित हो सकता हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।