Major Theft in Chakradharpur Technician Loses Jewelry Worth Lakhs सीनी में रेलकर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों का गहनों एवं नगदी चोरी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMajor Theft in Chakradharpur Technician Loses Jewelry Worth Lakhs

सीनी में रेलकर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों का गहनों एवं नगदी चोरी

चक्रधरपुर में एक रेलकर्मी विश्वजीत बड़ाईक के क्वार्टर से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। विश्वजीत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक जन्मदिन की पार्टी में गए थे। लौटने पर उन्हें ताला टूटा मिला और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 29 Jan 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
सीनी में रेलकर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों का गहनों एवं नगदी चोरी

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी के टेक्नीसियन-1 रेलकर्मी विश्वजीत बड़ाईक के क्वार्टर संख्या ई/270/4 का ताला तोड़ कर लाखों रुपयों की गहनों की चोरी कर ली गई है। इस सबंध में रेलकर्मी ने सीनी आउट पोस्ट में एक शिकायत दर्ज की गई। शिकायत कर्ता विश्वजीत बड़ाईक पिता स्व विजय बड़ाईक अपने क्वार्टर में ताला लगाकर मंगलवार रात लगभग साढ़े सात बजे पत्नी रत्ना देवी और बच्चों के साथ एक जन्मदिन की पार्टी में शरीक होने के लिए गए थे। पार्टी में शामिल होकर लगभग साढ़ नौ बजे क्वार्टर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि उनके क्र्वाटर का ग्रिल में लगा ताला टूटा हुआ है। वहीं कमरे का ताला तोड़ कर वहां रखे तीन आलमारी का ल्ॉाकर तोड़कर अज्ञात चोरों ने उनका लाखों रुपयों का गहनें एवं बेटी के बेग में रखा चार हजार रुपया नगद चोरी कर लिया है। इस सबंध में उन्होंने सीनी पुलिस चौकी में एक शिकायत दर्ज की है। पुलिस मौके पहुंच करइसकी जांच शुरु की है। शिकायत में उन्होंने लगभग 5 से 7 लाख रुपयों को गहना चोरी कर लिए जाने की शिकायत की है जिसमें सोने के चेन, मंगल सूत्र, सोने का कर्णफूल, चांदी के पायल सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं। बताते चले कि विश्वजीत बड़ाईक सीनी में रेलवे टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत है एवं वह दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सीनी शाखा सचिव है। वहीं उनकी पत्नी रत्ना देवी सीनी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक-18 की वार्ड पार्षद हैं। पुलिस इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें