ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड चक्रधरपुरमधुसूदन टीचर्स ट्रेनिंग के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

मधुसूदन टीचर्स ट्रेनिंग के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को एनएसएस प्रोग्रामिंग की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली...

मधुसूदन टीचर्स ट्रेनिंग के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 26 Jan 2023 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर। मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को एनएसएस प्रोग्रामिंग की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने और हर चुनाव में धर्म, जाति, समुदाय और भाषा की परवाह किए बिना निडर होकर मतदान करने का संकल्प लिया। वहीं रैली को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने सभी छात्रों से अपना वोट कार्ड अवश्य बनवाने की अपील की साथ ही अपने आसपास में यदि कोई ऐसे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र छात्राएं हैं । उनका वोटर कार्ड बनवाने तथा उन्हें जागरूक करने की अपील की। मौके पर रैली का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजा राम धनवार प्रबंधन समिति से उमेश चंद्र महतो, शशि भूषण महतो, सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार सिंह, नितेश प्रधान, गणेश कुमार, बांगी हांसदा, नितीश दास, शियोन बारला, नमिता प्रधान, अमित महतो,मीनू कुमारी, पूजा प्रधान, जूही कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।