ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरबच्चों को शिक्षा से जोड़ने को किया जागरूक

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को किया जागरूक

बच्चों को स्कूल से जोड़ने व शिक्षित बनाने को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड की कुलीतोड़ांग पंचायत के पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया...

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 28 Sep 2022 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों को स्कूल से जोड़ने व शिक्षित बनाने को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड की कुलीतोड़ांग पंचायत के पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एस्पायर संस्था के तत्वाधान में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद् सदस्य मीना जोंको व उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश हेम्ब्रम ने फीता काटकर किया। मौके पर जिला परिषद् मीना जोंको ने कहा कि शिक्षा विकास का रास्ता खोलती है, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को अवश्य रुप से शिक्षित करें, उन्होंने कहा कि स्कूलों में अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जाती है, तो मुझे अवगत कराये। इसका समाधान किया जाएगा। वहीं प्रधानाध्यापक नरेश महतो ने भी अपने संबोधन में शिक्षा का महत्व बताते हुये लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर नाटक व गीत के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। इस मौके पर संस्था के अधिकारियों ने किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. इस मौके पर कुलीतोड़ांग कलस्टर के सीएफ उदय जोंको, जीपीसीएम चामु जामुदा, गुलकेड़ा पंचायत के जीपीसीएम मेंजो, पदमपुर के गोरा गागराई के अलावे स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें