Maa Paudi Mandir Celebrates Last Thursday of the Year with Mahabhog in Chakradharpur साल के अंतिम गुरुवार को पाउड़ी मंदिर में उमड़ी श्रद्धलुओं की भीड़, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMaa Paudi Mandir Celebrates Last Thursday of the Year with Mahabhog in Chakradharpur

साल के अंतिम गुरुवार को पाउड़ी मंदिर में उमड़ी श्रद्धलुओं की भीड़

चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बस्ती स्थित मां पाउड़ी मंदिर में गरुवार को साल के अंतिम गुरुवार को मां पाउड़ी सेवा संघ द्वारा महाभोग का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 27 Dec 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on
साल के अंतिम गुरुवार को पाउड़ी मंदिर में उमड़ी श्रद्धलुओं की भीड़

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बस्ती स्थित मां पाउड़ी मंदिर में गुरुवार को साल के अंतिम गुरुवार को मां पाउड़ी सेवा संघ द्वारा महाभोग का आयोजन हुआ। इस दौरान कमेटी के विवेक चौधी परिवार एवं गिरीराजा सेना प्रमुख उमाशंकर गिरी द्वारा भोग लगाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, सब्जी एवं खीर का वितरण किया गया। बताते चलें की प्रत्येक माह के अंतम गुरुवार को मां पाउड़ी सेवा संघ समिति द्वरा मां पाउड़ी मंदिर में अंतिम गुरुवार को भव्य रूप से मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना के बाद भोग का वितरण किया जाता हैं। जहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भोग ग्रहण करते हैं। मौके पर मुख्य रूप से जितेन्द्र चौहान, अनूप शर्मा, सोनी जयसवाल, विवेक चौधरी, जितेन्द्र सिंह, राजू प्रसाद कसेरा, विनय मिश्रा, श्रवण ठाकुर समेत काफी संख्या में कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।