ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरशिक्षकों के भविष्य निधि काटे जाने को लेकर लिखा पत्र

शिक्षकों के भविष्य निधि काटे जाने को लेकर लिखा पत्र

चिरिया मध्य विधालय के एड हॉक मे कार्यरत पांच शिक्षकों काभविस्य निधि की रकम नही काटे जाने से शिक्षक अपनी भविष्य को लेकर चिंतित...

शिक्षकों के भविष्य निधि काटे जाने को लेकर लिखा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 25 Sep 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चिरिया। चिरिया मध्य विधालय के एड हॉक मे कार्यरत पांच शिक्षकों का भविष्यनिधि की रकम नही काटे जाने से शिक्षक अपनी भविष्य को लेकर चिंतित है। शिक्षकों के भविष्यनिधि की रकम जल्द काटने को लेकर गुवा चिरिया खान श्रमिक संघ के महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जमशेदपुर को पत्र लिखा है। और पांच शिक्षकों का भविष्य निधि की रकम को जल्द काटने की मांग की है। लिखे पत्र मे कहा गया है कि बी एम एस ने मध्य विधालय के पांच एड हॉक मे कार्यरत शिक्षकों का भविष्य निधि काटने को लेकर पूर्व में सेल प्रबंधन को पत्र लिख चुकी है बावजूद प्रबंधन द्वारा इस मामले को नज़र अंदाज़ करते हुए किसी प्रकार की कोई सकरात्मक कदम नही उठाई गई। जिससे अब तक इन पांच शिक्षकों का भविस्य निधि नही काटी जा रही है। ज्ञात हो कि वर्ष 2008 से एड हॉक मे कार्यरत मध्य विधालय के पांच शिक्षकों का भविष्य निधि 14 वर्षों के बाद भी नही काटी जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें