कुडुख भाषा परीक्षा में 300 विद्यार्थी हुए शामिल
चक्रधरपुर में सरना स्थल पेल्लो टुगरी बनमालीपुर में कुडुख भाषा तोलोग सिकी लिपि वार्षिक जांच परीक्षा एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समिति के...

चक्रधरपुर। सरना स्थल पेल्लो टुगरी बनमालीपुर में टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर एवं उरांव सरना समिति द्वारा संयुक्त रूप से संचालित केन्द्र में बुधवार को कुडुख भाषा तोलोग सिकी लिपि वार्षिक जांच परीक्षा सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मनोहरपुर, पोसैता, गोईलकेरा, जगन्नाथपुर, हेसाडीह, इचापुर, कंकोसी, भालूपानी, चाईबासा एवं चक्रधरपुर सहित सभी केंद्र से लगभग 300 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका समिति के अध्यक्ष रंजीत तिर्की, शंकर टोप्पो, बबलू लकड़ा, अनिल उरांव बिमल खलखो, अरुण, किरण, पूर्णिमा, लक्ष्मी राजेश, अनिल, दशरथ सहित परीक्षा वीक्षक के रूप में कमांडो, मनीष, सूरज, अर्जुन, शिवा के साथ-साथ अन्य सहयोगी के रूप में कुडुख भाषा शिक्षक-शिक्षिका आदि का रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।