कुड़मी आंदोलन:सोनुवा स्टेशन में सैकड़ों लोगो ने रेल पटरी पर बैठकर किया जाम रेलवे लाइन,ट्रेनों का आवागमन ठप
कुड़मी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शनिवार को सोनुवा स्टेशन में रेल ट्रैक पर बैठकर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग को जाम कर दिया। आंदोलन का नेतृत्व अमित महतो ने किया। पहले महुलडीहा मैदान में रणनीति...
सोनुवा।कुड़मी समाज के लोगों द्वारा पूर्व घोषित रेल टेका आंदोलन के तहत कुड़मी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे सोनुवा स्टेशन में रेल ट्रैक पर बैठकर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग को जाम कर दिया। रेल पटरी पर खड़े होकर आंदोलन की नेतृत्व कर रहे अमित महतो के द्वारा समाज के लोगों में जोश भरने के लिए जोरदार नारेबाजी की जा रही है। इससे पूर्व कुड़मी समाज के लोग महुलडीहा मैदान में एकत्रित होकर आंदोलन की रणनीति बनायी। जिसके बाद लाउड स्पीकर के साथ नारेबाजी करते हुए रैली निकल कर सोनुवा स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद पुलिस के भारी तैनाती के बाद भी पुलिस बल रेल ट्रैक पर बैठकर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग को जाम कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




