सोनुवा में कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन जारी, संख्या बढ़ने लगी, प्रशासन नदारद
सोनुवा में कुड़मी समाज के लोग रेल पटरी पर आंदोलन कर रहे हैं। दोपहर एक बजे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ रही है और लाउड स्पीकर से नेता उन्हें उत्साहित कर रहे हैं। रेल पुलिस...
सोनुवा।रेल टेका आंदोलन कर रहे कुड़मी समाज के लोग दोपहर एक बजे तक रेल पटरी पर डटे है। इधर रेल टेका आंदोलन को रोकने व शांति व्यवस्था बहाल करने तैनात रेल पुलिस, आरपीएफ व जिला बल के जवान रेल टेका आंदोलनकारियो की हरकत पर नजर नजर टिकाटे हुए है। समय बीतने के साथ कुड़मी समाज के लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। लाउड स्पीकर के माध्यम से कुड़मी समाज कै रेल टेका आंदोलन को नेतृत्व कर रहे कुड़म समाज के नेता समाज के लोगों में जोश भर रहे है। पटरी पर बैठे आंदोलनकारी बीच-बीच में जोरदार नारेबाजी करते हुए उनकी मांगों को मानने की मांग कर रहे है।
दोपहर एक बजे तक कोई अधिकारी या पदाधिकारी सोनुवा स्टेशन नहीं पहुंचे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




