ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेलवे की जमीन पर कब्जा कर खोल दिया खटाल

रेलवे की जमीन पर कब्जा कर खोल दिया खटाल

रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर खटाल खोल दिया गया है। इससे जहां एक ओर रेल प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं इलाके में गंदगी भी फैल रही है। मच्छर का प्रकोप फैल गया है। स्थानीय लोगों ने मंडल रेल...

रेलवे की जमीन पर कब्जा कर खोल दिया खटाल
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 21 Jan 2020 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर खटाल खोल दिया गया है। इससे जहां एक ओर रेल प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं इलाके में गंदगी भी फैल रही है। मच्छर का प्रकोप फैल गया है। स्थानीय लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के बिश्रा रेलवे स्टेशन के समीप राजेश यादव उर्फ ग्वाला द्वारा रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर खटाल का संचालन किया जा रहा है। खटाल के आसपास रिहायशी इलाका और हनुमान मंदिर भी है। प्रतिदिन पूजा अर्चना के लिए यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है। लेकिन रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर बनाये गए खटाल की वजह से सड़क पर गंदगी पसरी रहती है। गोबर और मल-मूत्र से प्रदूषण फैल रहा है। श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में परेशानी होती है। बदबू के कारण लोगों का जीना मुहाल है। खटाल संचालक मवेशियों के मल-मूत्र का निस्तारण करने के बजाय रेलवे की जमीन पर ही डंप कर देता है। जिससे बिश्रा रेलवे स्टेशन के समीप अवस्थित बस्ती की स्थिति नारकीय होती जा रही है। ग्रामीणों ने इसको लेकर डीआरएम के अलावा तहसीलदार, स्टेशन प्रबंधक और थाना प्रभारी से भी मामले की शिकायत की है। लोगों का कहना है कि एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जमीन का अतिक्रमण कर गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने अतिक्रमणकारी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें