Karam Parab Festival 2023 Traditional Rituals and Cultural Significance करम-परब आखड़ा समिति की बैठक में करम गाड़ने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsKaram Parab Festival 2023 Traditional Rituals and Cultural Significance

करम-परब आखड़ा समिति की बैठक में करम गाड़ने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

चक्रधरपुर में करम परब के आयोजन को लेकर बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी करम गाड़ने का आयोजन मध्य विधालय आसनतलिया के मैदान में होगा। 03 सितम्बर को करम महोत्सव के लिए कुंवारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 26 Aug 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
करम-परब आखड़ा समिति की बैठक में करम गाड़ने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

चक्रधरपुर।करम परब के आयोजन के निर्णय को लेकर सर्वजनिक करम परब आखड़ा समिति के सदस्यों की एक बैठक करम परब आखड़ा समिति के संरक्षक बलराम हिन्दवार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्य विधालय आसनतलिया के मैदान में सर्वजनिक करम गाड़ने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसके तहत आगामी 03 सितम्बर को होने वाली करम महोत्सवा के लिए 30 अगस्त को नेग विधि के अनुरूप कुंवारी कन्याओं के द्वारा संजय नदी से डाला में जाउआ उठाया जायेगा। ज्ञात हो कि बालु भरे जाउआ डालिया में कुंवारी लड़कियों द्वारा नौ या सात तरह के बीज को अंकुरित होने के लिए डाले जाते हैं और उन्ही कन्याओं के द्वारा सुबह-शाम नियमित रूप से जाऊआ डाला को आंगन में निकाल कर तीन बेड़हा गीत गाते हुए नाचने का नेग पूरा किया जाता है।

इस तरह परब की परम्परा संस्कृति से जुड़े नेग दस्तुर कुंवारी लड़कियों को उनके अन्दर के सृजन-शक्ति को जागृत कर जाती है। 03 सितंबर को करम राजा को नाच-गान के साथ ला कर आखड़ा में स्थापित करने के बाद करम और धरम की कहानी कही जायेगा तथा रात भर पराम्परिक गीतों में ढोल,मादल, नगाड़ा बजा कर जागरण किया जायेगा। वहीं चार सितंबर की दोपहर के बाद से ही आखड़ा में समूहिक नृत्य के साथ संध्या करम डाली का संजय नदी पर विसर्जन किया जायेगा। इस बैठक में मुख्य रूप से बलराज हिन्दवार, नृपेंद्र महतो, प्रदीप महतो , विजय महतो, प्रदीप महतो, नीलकमल महतो, उमा महतो, प्रहलाद महतो, गनेश महतो, तरूण महतो, परशुराम महतो, अरुण महतो, राकेश महतो आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।